रोज नए-नए useful और cool gadgets मार्केट में आते रहते है। कुछ काम के होते हैं तो कुछ मजे-मजे के लिए बना दिए जाते है। सारे गैजेट्स के साथ अपडेटेड रहना मुमकिन नहीं है। लेकिन गैजेट्स हमारे काम को और आसान बना देते है।कुछ गैजेट्स जो हमारे काम के होते है हम उन्हें ढूंढ कर खरीद लेते है लेकिन कुछ cool gadgets होते है जो हमारे काम के तो होते ही है साथ-साथ हमारे मजे भी करा देते है। लेकिन इन cool gadgets के बारे में हमे पता नहीं होता है। # 9 cool gadgets series.
इसलिए हम आपको 9 cool gadgets के बारे में बताते है जो आपके काम की तो है ही साथ ही साथ आपके मज़े भी करा देंगी।
1. VENIQE Waterproof Plastic Mobile Cover
तो भैया ये है पॉलीथिन वो भी pvc का तो इसे नार्मल मोबाइल कवर समझकर 24 घंटो मोबाइल में लगाए रखने की भूल मत कर लेना वरना मोबाइल बोलेगी हाय गर्मी। आप pool, beach या फिर ऐसी जगह जाने वाले है, जहा आपको लग रहा है के फ़ोन में पानी गिरने का डर हो वाहा इस कवर का इस्तेमाल कर सकते है।
यह वाटरप्रूफ और डस्ट प्रूफ दोनों है। तो इसे खरीदे और पानी में डुबकी लगाते रहे।
2. Hanging Neck Lazy Mobile Phone/Tablet Holder
देखिये अगर आपको फ़ोन पकड़ने में कुछ ज्यादा ही आलस आता है तो पहली बात आप अलसी है। या फिर आप आपके हाथ में दर्द रहता है या आप ज्यादा देर मोबाइल नहीं पकड़ सकते है। तो ये cool gadget आपके जरूर काम आएगा। आप इसमें फ़ोन या टेबलेट को लगाकर अपने गर्दन में लटका सकते है और अपने काम को कर सकते है मोबाइल पकड़ने से छुट्टी।
ये आपके लिए सेल्फी स्टिक भी बन जाता है साथ में आप इसे मोबाइल स्टैंड के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते है और अगर आप कुछ ज्यादा ही आलसी है तो आप इसे कमर में लगाकर सोते हुए उपयोग कर सकते है।
3. Philips Wiz Wi-Fi Smart Led Bulb
हमारे फ़ोन स्मार्ट हो गए हमारे कंप्यूटर स्मार्ट हो गए हमारी घडिया भी स्मार्ट हो गयी तो बल्ब बनाने वाली कम्पनियो ने सोचा हम क्यों पीछे रहे तो इन्होने स्मार्ट बल्ब निकाल दिए। वैसे स्मार्ट बल्ब तो पहले से ही मार्किट में है मुझे कुछ सूझ नहीं रहा था इसलिए पहले लाइन में ये लिख दिया। तो अब मजाक छोड़ते है मुद्दे पर आते है। इस स्मार्ट बल्ब को आप गूगल असिस्टेंस, अलेक्सा और आपके फ़ोन से भी कंट्रोल कर सकते है। इसमें आप 16 million colours को जनरते कर सकते है
4. PEATOP® Bluetooth Hat Beanie
देखिये ये cool gadget कुछ नया है। अब मैं इसके बारे में क्याही बताऊ लेकिन मेरा काम है बताना तो बतात हु। peatop के तरफ से आने वाला ये गरम टोपा आपको सर्दियों से बचा सकता है आपको गाने सुना सकता है साथ ही अँधेरे में लाइट भी जला सकता है तो ये multipurpose टोपा है। इसमें ब्लूटूथ है और दोनों साइड में स्पीकर्स लगे है जिससे आप फ़ोन को कनेक्ट करके गाने सुन सकते है।
यह 6 घंटे का playback time देता है। इसे आप दोबारा चार्ज भी कर सकते है।
5. DigiX Rechargeable Lighter Watch
आप सिगरेट पीते है और वो भी छुप कर तो ये cool gadgets आपके काम जरूर आएगा। क्योंकि अगर आप सिगरेट पिने के लिए लाइटर या मैचेस रखते है तो इससे किसी को भी सक हो सकता है। ये गैजेट घडी की तरह ही दिखती है इसे स्लाइड करने पर सिगरेट के लिए लाइटर मिल जायेगा। साथ ही इसमें आप टाइम भी देदेख सकते है।
सबसे बड़ी बात यह वाटरप्रूफ भी है। तो इसे ख़रीदे और पकडे जाने के डर के बिना सिगरेट का आनंद ले।
6. Fur Jaden Number Lock Backpack
Fur Jaden के तरफ से आने वाला ये Backpack काम की है। अगर आप नया बैग खरीदने के बारे में सोच रहे है तो एक बार इसे जरूर तरय करे। ये बैग दूसरे बैग से किस तरह अलग है चलिए बताते है। इसमें आपको मिडिल चैन में एक लॉक मिलता है। इस backpack में लैपटॉप के लिए भी जगह है जिसमे आप लैपटॉप को आराम से रख सकते है ।साथ ही usb आउटपुट भी है तो आपको अपने पॉवरबैंक को बार-बार निकालने की जरूरती नहीं पड़ेगी बाहर से ही केबल लगाकर फ़ोन को चार्ज कर सकते है।
7. Sui Generis Portable Neck Fan
हाय गर्मी। गर्मी के दिनों में आज कल कुछ ज्यादा ही गर्मी पड़ रही है। और इन गर्मियों में अगर आप ऐसी जगह काम कर रहे है जहा न पंखा है न और कोई चीज़ जिससे आपको हवा मिल सके तो ये cool gadget आपके लिए ही बना है। बस इसे गर्दन में लटका ले और हवा का मज़ा लेते रहे। फुल चार्ज होने की बाद आपके स्पीड मोड के मुताबिक ये 3 से 7 घंटे का बैकअप देती है।
तो इसे खरीदो और हवा का मज़ा लो।
8. Horizontal Lazy Glasses
हमारी नज़रे सीधी है। लेकिन इस ग्लासेज की नहीं अगर आप इसे लगा लोगे तो आपके सीधी राखी चीजे दिखाई ही नहीं देंगी। क्योंकि बोलते है न संगत का असर होता है। ये मजाक है दोस्तों ऐसा कुछ नहीं है actually इन ग्लासेस को इस तरह ही बनाया गया है के आप अगर खड़े होकर सीधा देखो को आपको 90deg यानि आपके पेअर और जमीं दिखाई देंगे।
आप यु सोकर मोबाइल भी देख सकते हो गर्दन और आंखे टेडी करने की जरूत ही नहीं पड़ेंगी।
9 Portronics Bluetooth Receiver
देखिये अगर आपके होम म्यूजिक सिस्टम या कार म्यूजिक सिस्टम में ब्लूटूथ का ऑप्शन नहीं है तो आप इसका उपयोग करके नार्मल सिस्टम को ब्लूटूथ म्यूजिक सिस्टम में बदल सकते है। उसके बाद बिना किसी तार के झंझट के गाना सुनते रहिये।
End of 9 cool gadgets list today
आज के लिए ये 9 cool gadgets की लिस्ट यही समाप्त करते है। आपको कौन सा गैजेट पसंद आया और अगर पसंद आया तो क्या आपने कोई गैजेट्स ख़रीदा कमेंट में बताये मैं जानने के लिए excited हूँ।
साथ ही अगर आप हेडफोन्स खरीदने के बारे में सोच रहे है तो हमारी best Budget headphones under 1000 वाली पोस्ट को जरूर read करे।