आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें(aadhar card download kaise karen).
दोस्तों कई बार ऐसा होता है की हमारा आधार कार्ड खो जाता है और हम नया आधार आर्डर करते है या हम नया आधार या आधार अपडेट करवाते है तो पोस्ट से आधार आने में समय लगता है। और कभी हमें अर्जेन्ट आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है तो इसलिए हम आपको बताएँगे आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें(aadhar card download kaise karen).
आधार के बारे में कुछ जानकारी
आधार को 2009 में introduce किया गया था और 2010 से यह पुरे भारत में बनना शुरू हुआ।
आधार को लॉन्च करना एक अच्छा फैसला था। आधार के वजह से ही सारी चीज़े डिजिटल हो पाई है अब वो चाहे Aeps से पैसा निकालना हो या ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, स्कूल की मार्कशीट घर बैठे निकलना हो ये सारी चीज़े आधार कार्ड के वजह से ही संभव हुई।
आधार कार्ड काम कैसे करता है ?
देखिये आधार कार्ड में आपकी फिंगर प्रिंट, आंख, नाम, जन्म तिथि, पता सारी चीज़े स्टोर रहती है। और ये सारी चीज़े सर्वर पर स्टोर रहती है।
आधार नंबर अलॉट करना नया आधार कार्ड वेरीफाई करके सर्वर में स्टोर करना अगर किसी ने आधार अपडेट कराया है तो उस डिटेल को वेरीफाई कर सर्वर में अपडेट करना ये सारे काम सरकार की एक संस्था Uidai (Unique Identification Authority of India) करता है।
आधार कार्ड जिसको प्रूफ के लिए देते है उसे कैसे पता चल जाता है की आधार कार्ड में लिखी सारी जानकारी सही है। तो मैं आपको बता दू आपके आधार कार्ड में आपके डिटेल के आलावा एक 12 अंको का UIN (Unique Identification Number) नंबर रहता है जिसे आप आधार नंबर भी कह सकते है। ये नंबर हर किसी के लिए अलग-अलग होता है।
जिस भी जगह आप आधार देते है वो इसी Uin नंबर के जरिये Api के मदद से Uidai के सर्वर को आपकी सारी डिटेल की request भेजती है की क्या इस आधार नंबर के साथ लिखी सारी जानकारी सही है और अगर सारी जानकारी सही होती है तो सक्सेस दिखा देती है जिससे पता चल जाता है आपकी आधार की सारी जानकारी सही है।
ये भी पढ़े :-
अपने आधार कार्ड को सुरक्षित कैसे रखे
अब चलिए बात करते है आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे(aadhar card download kaise karen)
अब आप यहाँ तक पहुंच ही गए है तो मैं आपको आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे(aadhar card download kaise karen) इसके 2 तरीके बताऊंगा।
1. Uidai के ऑफिसियल वेबसाइट से आधार डाउनलोड(aadhar download) करे
- Uidai के ऑफिसियल वेबसाइट से आधार डाउनलोड करने के लिए आपको uidai.gov.in पर जाना होगा।
- यहाँ आपको Get Aadhaar के सेक्शन में Download Aaadhaar के ऑप्शन को क्लिक करना है।
- myAadhaar का एक नया पेज खुलेगा यहाँ भी आपको Downlaod Aadhaar के ऑप्शन को क्लिक करना है।
- अब इस पेज में आप तीन तरह से आधार डाउनलोड कर सकते हो आधार नंबर से, एनरोलमेंट नंबर से अगर आपको नहीं पता एनरोलमेंट नंबर क्या है तो मैं आपको बता दू आधार बनाने या अपडेट करने के बाद एक स्लिप मिलती है उसी में एनरोलमेंट नंबर रहता है, और Vid(Virtual Id) से Virtual Id आपके आधार नंबर के निचे लिखा होता है। इन तीनो में से किसी भी नंबर को डालकर कॅप्टचा भर दीजिये और send otp पर क्लिक कीजिये।
- otp भर लेने के बाद सबमिट पर क्लिक कीजिये आपका आधार डाउनलोड हो जायेगा।
!महत्वपूर्ण बाते : आधार डाउनलोड करने के बाद खोलते समय पासवर्ड चाहिए होता है और पासवर्ड आपका नाम और जन्मतिथि है जैसे अगर आपका नाम Suresh Kumar है और आपका जन्मतिथि 1990 है तो आपका पासवर्ड कुछ इस तरह का होगा SURE1990.
!महत्वपूर्ण बाते : आधार डाउनलोड करने के लिए आपका मोबाइल नंबर आधार से जुड़ा होना चाहिए।
2. mAadhaar से आधार कार्ड डाउनलोड करे।
- सबसे पहले mAadhaar को प्ले स्टोर से अपने फ़ोन में इनस्टॉल करले या निचे डाउनलोड लिंक है।
- इनस्टॉल करने के बाद App को Open करे App कुछ परमिशन मांगेगा उसे Allow करदे।
- Allow करने के बाद आपको एक मोबाइल नंबर देना होगा। otp भर देने के बाद mAadhaar App खुल जायेगा।
- All Services में आपको Download Aadhaar का ऑप्शन दिख जायेगा उसे क्लिक करे।
- आपको दो ऑप्शन दिए जायेंगे Regular Aadhaar पर क्लिक कर दे।
- अब आप यहाँ 3 तरह से आधार डाउनलोड कर सकते है Aadhar number से, Vid(Virtual Id) से या Enrolment number से तीनो में से किसी पर भी क्लिक कर दे और कॅप्टचा के साथ डिटेल भर दे।
- आपके आधार से रजिस्टर मोबाइल नंबर पर Otp आएगा उसे app में भर दे आपका आधार डाउनलोड हो जायेगा।
!महत्वपूर्ण बाते : अगर आधार डाउनलोड करने के बाद खोलते समय पासवर्ड मांगे तो ऊपर के महत्वपूर्ण बातें पड़ ले।
आपके मन में आने वाले आधार डाउनलोड से जुड़े प्रश्न
क्या वेबसाइट और mAadhaar से आधार कार्ड डाउनलोड करना सुरक्षित है ?
जी हाँ वेबसाइट और mAadhaar से आधार कार्ड डाउनलोड करना बिलकुल सुरक्षित है।
क्या e-Aadhaar हर जगह मान्य है ?
जी हाँ e-Aadhaar हर जगह मान्य है।
क्या e-Adhaar डाउनलोड करने के लिए मोबाइल नंबर आधार से जुड़ा होना चाहिए।
जी हाँ
निष्कर्ष
मुझे आशा है की आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें | aadhar card download kaise karen इस पोस्ट से आप आधार डाउनलोड करना सिख गए होंगे।
मैं हमेशा ये कोसिस करता हु की आपको अच्छे और ज्ञानवर्धक कंटेंट देता रहु। इसलिए आप मुझे कमेंट जरूर करे के हमारे पोस्ट आपको कैसे लगते है और क्या आपको हमारे पोस्ट समझ में आते है ताकि ऐसे ही कंटेंट बनाने के लिए हम मोटिवेटेड रहे।