Apple intresting facts in hindi : दोस्तों आपने Apple का नाम तो सुना ही होगा वो एप्पल नहीं Iphone वाला Apple आज हम Apple के बारे में मजेदार फैक्ट्स बताएँगे जो शायद आपको नहीं पता होगा।
Apple अपने लक्ज़री प्रोडक्ट्स के लिए फेमस है अब जिस कंपनी का मोबाइल पोछने का रुमाल ही 2000 रुपयों हो तो क्या आप उसे लक्ज़री ब्रांड नहीं बोलोगे।
बहरहाल अगर आपके पास Iphone या Apple का कोई भी प्रोडक्ट है तो मैं आपसे ये नहीं पूछूंगा के आपने कैसे ख़रीदा अगर पुछलु तो शायद आपके किडनी में दर्द हो जाए। चलिए अब मजाक छोड़ते है टॉपिक पर आते है।
ये भी पढ़े :-
चलिए जानते है Apple intresting facts in hindi
चलिए अब हम एप्पल के बारे में 7 मजेदार बाटे जानते है।
Apple के पास अमेरिकी सरकार से भी ज्यादा कैश उपलब्ध है
देखिए Apple दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी है और जाहिर है इतनी बड़ी टेक कंपनी के पास पैसे भी बहुत होंगे लेकिन कितना फोर्बेस के रिपोर्ट के अनुसार Apple के पास अमेरिकी सरकार से भी ज्यादा पैसे है। तो भाई एप्पल को छोटी-माटी कंपनी मत समझ लेना।
Apple ने अपने कपड़े भी लांच किये थे
हम Apple को सिर्फ उसके मोबाइल और कंप्यूटर के लिए जानते है। लेकिन Apple ने 1986 में कपड़े भी निकले थे “The Apple Collection” के नाम से जो शायद ज्यादा चला नहीं आज कल दिखाई ही नहीं देते है “The Apple Collection”।
Apple अपने सारे विज्ञापनों में 9:41 का समय सेट करके रखता है।
अगर आपने ध्यान नहीं दिया है तो इसके बाद एक बार Apple के विज्ञापनों को चेक करे आपको सभी में 9:41 का ही समय दिखेगा। ऐसा क्योंकि की जब पहले Iphone को स्टीव जॉब्स ने इसी समय पर लांच किया था साथ ही Apple के हर लांच इवेंट में लगभग 40 मिनट का ही टाइम लगता था स्पीच इस लिए Apple इसी समय को उपयोग करता है अपने सारे devices के विज्ञापनों में।
Apple कंपनी को अप्रैल फूल के दिन स्थापित किया गया था
ये बात अगर आपको नहीं पता है तो दू Apple को 1976 1 अप्रैल को स्थापित किया गया था। भले ही Apple को अप्रैल फूल के दिन स्थापित किया गया था। लेकिन ये कंपनी कोई मजाक नहीं थी।
Apple अपने कस्टमर की प्राइवेसी का पूरी तरह से ध्यान रखता है
एक बार FBI टेररिस्ट के फ़ोन को खोलने के लिए Apple के पास गई लेकिन Apple ने FBI को मना कर दिया Privacy का हवाला देते हुए।
Apple ने अपने प्रोडक्ट्स के लिए No Smoking Policy बनाया है
ये थोड़ा अजीब है लेकिन अगर आप एप्पल के प्रोडक्ट्स के पास स्मोकिंग करते तो उससे आपके प्रोडक्ट की वारंटी एप्पल द्वारा ख़त्म कर दी जाएगी। अब मुझे ये नहीं समझ आ रहा apple को पता कैसे चलता होगा के किसी ने प्रोडक्ट के पास स्मोकिंग की है।
Apple के logo में isaac newton भी थे
एप्पल ने जब अपना पहला logo बनवाया बनवाया था तब उसमे isaac newton भी थे। यानि ये वही लोगो था जब newton सेब के पेड़ के निचे बैठे थे। अब आप पूछोगे newton अभी क्यों नहीं है एप्पल के logo में मेरा अनुमान ये है की क्योंकि newton ने ही एप्पल को खाया होगा। कंपनी को गुस्सा आ गया होगा और isaac newton को logo से हटा दिया होगा और कोई चारा नहीं था इसलिए खाये हुए एप्पल को ही logo में डाल दिया (मजाक)।
निष्कर्ष
आज का फैक्ट-फंडा यही ख़त्म करते है। हमें आशा है के हमारा ये पोस्ट Apple के बारे में मजेदार बाते (Apple intresting facts in hindi) आपको पसंद आया होगा।
अगर पसंद आया है तो निचे कमेंट जरूर करे और नहीं पसंद आया हो तो भी प्लीज कमेंट करे ताकि हम अपने पोस्ट को और बेहतर कर सके।