Call of Duty: Warzone Mobile को Pre-Register कैसे करे

आपको गेम खेलना पसंद है तो आप call of duty franchise से वाकिफ होंगे। फ्री-टू-प्ले सेक्शन मे call of duty काफी सक्सेस हुआ है। BGMI(Battleground Mobile India) के भारत मे बैन होने के बाद इस फ्रैन्चाइज़ का नया भाग Call of Duty: Warzone Mobile को announce किया गया है। इसलिए हम आपको बताएंगे के Call of Duty: Warzone Mobile को Pre-Register कैसे करे।

दोस्तों अगर आपको गेम पसंद है तो क्या आपने Call of Duty खेला है अगर खेल है तो आपको ये गेम कैसा लगा नीचे कमेन्ट सेक्शन मे जरूर लिखे। अब चलिए देखते है Call of Duty: Warzone Mobile को Pre-Register कैसे करे।

Call of Duty: Warzone Mobile को Pre-Register कैसे करे

call-of-duty-warzone-mobile-ko-preregister-kaise-kare
image credit: Call of duty

Call of Duty: Warzone Mobile सिर्फ एंड्रॉयड और ios के लिए ही लॉन्च किया जा रहा है। अगर आपको यह गेम Pc मे खेलना है तो इसके दूसरे सीरीज को downlaod करके खेल सकते है। और अगर आपने ये गेम नहीं खेला है तो एक बार जरूर खेल कर देखे यह BGMI की तरह similar गेम है।

Call of Duty: Warzone Mobile को Pre-Register कैसे करे Step by Step

प्ले-स्टोर और एप-स्टोर जाए

call-of-duty-warzone-mobile-ko-preregister-kaise-kare step1

सबसे पहले आप अपने एंड्रॉयड या आईफोन के प्ले-स्टोर या एप्प स्टोर मे जाए और Call of Duty: Warzone Mobile को सर्च करे या इस लिंक को दबाए pre-register.

Pre-Register पेज पर जाए

call-of-duty-warzone-mobile-ko-preregister-kaise-kare step2

सबसे ऊपर ही call of duty: warzone mobile दिख जाएगा। क्लिक करके Pre-Register पेज मे पहुँच जाएंगे। उसके बाद Pre-Register बटन को क्लिक करदे ।

Pre-Register करे

call-of-duty-warzone-mobile-ko-preregister-kaise-kare step3

अब एक पॉपअप खुलेगा इसमे आपको Install when available ऑप्शन को क्लिक करना है।

auto-install को इनेबल करे

call-of-duty-warzone-mobile-ko-preregister-kaise-kare step4

Register कर लेने के बाद अगर आप चाहते है की जब यह गेम Available हो तो अपने-आप इंस्टॉल हो जाए तो आप Automatic install को एनेबल कर दे। अब आप Call of Duty: Warzone Mobile को Pre-Register कर चुके है।

निष्कर्ष

आशा है की आपको मेरी ये पोस्ट पसंद आई होगी और Call of Duty: Warzone Mobile को Pre-Register कैसे करे इसके बारे मे भी पूरी तरह से जान गए होंगे। इसी बात पर हमारे पोस्ट को शेयर करे या कैसी लागि कमेन्ट करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *