हेलो दोस्तों आज मैं आपको बताऊंगा के कंप्यूटर से मोबाइल में फाइल कैसे ट्रांसफर करे (Computer se mobile me file kaise transfer kare).
क्योंकि बहुत बार ऐसा होता है की हमें मोबाइल से कंप्यूटर या कंप्यूटर से मोबाइल में कुछ भेजना होता है। और हमें जानकारी ही नहीं होती है की हम किस तरह फाइल या फोटो भेजे।
इसलिए आज हम आपको 5 ऐसे तरीके बताएँगे जिससे आप कंप्यूटर से मोबाइल में फाइल या फोटो ट्रांसफर कर सकते है।
1. डाटा केबल की मदद से
दोस्तों आप अपने चार्जिंग केबल (डाटा केबल) से भी कंप्यूटर और मोबाइल के बिच फाइल ट्रांसफर कर सकते हो। लेकिन इस तरीके से आपको हर समय डाटा केबल लेकर घूमना होगा।
- सबसे पहले आपको कंप्यूटर और फ़ोन को डाटा केबल के मदद से कनेक्ट कर लेना है।
- आप जैसे ही कंप्यूटर और मोबाइल को कनेक्ट करोगे आपके मोबाइल में नोटिफिकेशन आएगा सिर्फ मोबाइल चार्जिंग और फाइल ट्रांसफर आपको फाइल ट्रांसफर वाले ऑप्शन को चुनना है।
- आपके ऑप्शन चुनते ही कंप्यूटर में कनेक्टेड का नोटिफिकेशन दिखा देगा।
- अब आप कंप्यूटर में फाइल एक्स्प्लोरर या माय कंप्यूटर में जाकर अपने फ़ोन के स्टोरेज को एक्सेस सकर सकते है साथ ही फाइल ट्रांसफर कर सकते है।
2. Feem v4 App की मदद से
ये तरीका भी आसान है। इस तरीके से भी आप फाइल आसानी से ट्रांसफर कर सकते है। तो चलिए आपको बताते है।
- सबसे पहले आप कंप्यूटर और मोबाइल में इस App को इनस्टॉल कर लीजिये। निचे कंप्यूटर और मोबाइल दोनों के लिए डाउनलोड लिंक दिया हुआ है।
- डाउनलोड करने बाद कंप्यूटर और मोबाइल दोनों में App को इनस्टॉल कर ले।
- इन्स्टॉल हो जाने के बाद अपने कंप्यूटर और मोबाइल को wifi के मदद से कनेक्ट कर ले।
- wifi कनेक्ट हो जाने के बाद कंप्यूटर और मोबाइल दोनों में इस App को खोले दोनों में कनेक्टेड दिखाई देखा अब आप फाइल ट्रांसफर कर सकते है।
3. Kde Connect App मदद से
इस तरीके को भी आप पसंद करेंगे। मेरे ख्याल से ये तरीका ज्यादा अच्छा और एडवांस भी है इसमें आप फाइल ट्रांसफर के साथ-साथ अपने मोबाइल के सारे मैसेज और नोटिफिकेशन भी देख सकते है।
साथ ही अपने मोबाइल को Wireless माउस और कीबोर्ड की तरह भी उपयोग कर सकते हो और भी बहुत से फंक्शन है इसमें जब आप इसे इनस्टॉल कर लेंगे तो आपको पता चल ही जायेगा। तो चलिए इसे इनस्टॉल कैसे करना है ये जानते है।
- सबसे पहले आप कंप्यूटर और मोबाइल में इस App को इनस्टॉल कर लीजिये। निचे कंप्यूटर और मोबाइल दोनों के लिए डाउनलोड लिंक दिया हुआ है।
- इन्स्टॉल हो जाने के बाद अपने कंप्यूटर और मोबाइल को wifi के मदद से कनेक्ट कर ले।
- wifi कनेक्ट हो जाने के बाद कंप्यूटर और मोबाइल दोनों में इस App को खोले।
- खोलने के बाद कंप्यूटर में इस आप के बाए तरफ ऊपर एक पैंसिल बना हुआ होगा उसे दबाए आपका फ़ोन का मॉडल नंबर दिख जायेगा उसे क्लिक करने के बाद पेअर के ऑप्शन को क्लिक करे फ़ोन में एक्सेप्ट और रिजेक्ट का ऑप्शन आएगा एक्सेप्ट करने के बाद आपका दोनों डिवाइस कनेक्ट हो जाएग।
- दोनों डिवाइस कनेक्ट होने के बाद आप फाइल ट्रांसफर कर सकते है।
4. Google drive के मदद से
Google drive एक ऑनलाइनऑप्शन है फाइल, डॉक्यूमेंट या फोटो रखने का लेकिन हम इससे फाइल भी ट्रांसफर कर सकते है। चलिए बताते है कैसे
- सबसे पहले जिस मोबाइल से डाटा ट्रांसफर करना है उसमे गूगल ड्राइव डाउनलोड करे और अगर डाउनलोड है तो अपने किसी ईमेल से लॉगिन करले।
- लॉगिन करने के बाद दाए तरफ निचे एक प्लस का आइकॉन दिख रहा उसे क्लिक करके अपने फाइल, फोटो या जिस डॉक्यूमेंट को ट्रांसफर करना अपलोड करले।
- उसके बाद अपने कंप्यूटर में जाये और किसी ब्राउज़र को खोलकर drive.google.com टाइप करे और उसी ईमेल से लॉगिन करे जिस ईमेल पर आपने फाइल्स अपलोड की है।
- लॉगिन होने के बाद आपके अपलोड किये गए सारे फाइल्स आपको नज़र आ जायेंगे। किसी एक फाइल को क्लिक करे 3 डॉट का ऑप्शन आएगा उसे क्लिक करने के बाद डाउनलोड का ऑप्शन आ जायेगा।
- डाउनलोड के बाद वो फाइल कंप्यूटर के डाउनलोड फोल्डर में आ जायेगा।
आपके मन में आने वाले फाइल ट्रांसफर से जुड़े प्रश्न
-
क्या बताए गए सारे तरीके सुरक्षित है ?
जी, हां बताये गए सारे तरीके सुरक्षित है। क्योंकि ये सारे Apps प्ले स्टोर में उपलब्ध है।
-
क्या मुझे फाइल ट्रांसफर के लिए इंटरनेट की जरूरत पड़ेगी ?
पहले के तीन तरीको में आपको बिलकुल इंटरनेट की जरूरत नहीं पड़ेगी। लेकिन गूगल ड्राइव से अगर आप फाइल ट्रांसफर करेंगे तो जितनी बड़ी आपकी फाइल होगी उससे दोगुना इंटरनेट डाटा की आपको जरूरत पड़ेगी।
-
कौन से तरीके से सबसे ज्यादा तेज़ फाइल ट्रांसफर होगा ?
डाटा केबल वाले तरीके से सबसे तेज़ फाइल ट्रांसफर होगा।
-
क्या wifi वाले तरीके से फाइल धीरे ट्रांसफर होगा ?
ऐसा नहीं है डाटा केबल और wifi वाले तरीके में बस थोड़ा बहुत स्पीड का अंतर मिलेगा।
-
Feem V4 और Kde Connect में कौन बेहतर है ?
मेरी माने तो आप Kde Connect ही उपयोग करे क्योंकि इसमें फाइल ट्रांसफर के साथ और भी बहुत अच्छे-अच्छे फंक्शन्स है। वैसे आप Feem V4 का भी उपयोग कर सकते है।
निष्कर्ष
मुझे आशा है की कंप्यूटर से मोबाइल में फाइल कैसे ट्रांसफर करे (Computer se mobile me file kaise transfer kare). इस पोस्ट से आपने फाइल ट्रांसफर करना सिख लिया होगा और आपको किसी और पोस्ट को पड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
अगर आपको कुछ ना समझ आया हो या आपको इससे जुड़े कुछ और सवाल पूछने हो तो निचे कमेंट जरूर करे। और हमारा ये लेख कैसा लगा कमेंट में जरूर लिखे ताकि हम अपने लेखन में सुधार कर सके।