आप डार्क वेब के बारे में कितना जानते है | dark web facts

डार्क वेब के बारे में आप इंटरनेट पर सर्च करेंगे तो आपको बहुत सारे कॉन्टेंट इसके रिलेटेड मिल जायेंगे। फिर भी dark web facts पर मेरा पोस्ट लिखने का दो कारण है। ज्यादातर कॉन्टेंट इंग्लिश में है। साथ ही अभी भी ज्यादा तर लोग इसके बारे में जानते ही नहीं है। और दूसरा कोई न कोई तो टॉपिक चाहिए ही था तो इसी पर लिख दिया (मजाक )।

तो चलिए 25 dark web facts के बारे में जानते है।

Related :- डार्क वेब के बारे में जानकारी

1. Dark web इसके नाम से भी ज्यादा डार्क है

  1. Dark web में सारी illigle और Ban चीज़े मिलती है।
  2. इसमें आपको Hitman भी मिलते है जो पैसे देने पर किसी को भी मार सकते है literally किसी को भी।
  3. Human trafficking भी ज्यादातर Dark web से ही होती है।
  4. Dark web में लोगो को live video chat में पैसे देकर torture किया या कराया जाता है। जिसे Red Room कहते है।
  5. Dark web में क्रेडिट कार्ड के नंबर से लेकर अकाउंट की डिटेल तक बेचीं जाती है।

2. Dark web एक बड़ा user data बाजार है

  1. Dark web में सिर्फ 2020 में 256Million facebook user का डाटा बेचा गया है।
  2. 53% Organizations का डाटा dark web में उपलब्ध है। जो की बहुत बड़ा नंबर है।
  3. सिर्फ 2020 में 164Million users का डाटा बड़े-बड़े Organizations से लीक होकर Dark web में पंहुचा है।
  4. बड़े-बड़े देशो के टॉप सीक्रेट जानकारिया भी Dark web में ही छुपाई जाती है।
  5. Dark web में उपयोग करने वाले की पहचान छुपी होती है।

3. Dark web का उपयोग करने वाले users की कमी नहीं है

  1. रोज लगभग 2Million से भी ज्यादा लोग Tor browser की मदद से Dark web को इस्तेमाल करते है।
  2. Dark web हमारे नार्मल इंटरनेट से 300 से 400 गुना ज्यादा बड़ा है।
  3. 2019 में जब 2723 dark websites को चेक किया गया तो उसमे से 57% में illigle material मिला।
  4. Dark web में नार्मल इंटरनेट के मुकाबले 4.5 billion ज्यादा webpages है।
  5. Dark web को आप नार्मल सर्च इंजन नार्मल ब्राउज़र से access नहीं कर सकते है।

4. Covid 19 pandemic में dark web का विस्तार

  1. Pandemic के दौरान लगभग 1400 से भी ज्यादा covid 19 related Dark web domain ख़रीदे गए।
  2. 2020 के दौरान Dark web में Covid 19 related scams 667% ज्यादा बढ़ गए थे।
  3. Dark web का उपयोग करने वालो की संख्या पिछले तीन सालो में 300% बढ गयी है।
  4. Dark web में covid 19 related ज्यादातर scams vaccine को लेकर हुई।

5. Dark web आपके लिए नहीं है

  1. अगर आप dark web के बारे में ज्यादा नहीं जानते है तो ये आपके लिए नहीं है।
  2. डार्क वेब में रखी वेबसाइट को आप tor browser से भी access नहीं कर सकते जब तक आपके पास वेबसाइट का लिंक न हो या किसी ने आपको invite न भेजा हो।
  3. Dark web में malware attack ज्यादा देखने को मिलते है। इसलिए अगर आप इसके बारे में ज्यादा नहीं जानते तो उपयोग ना करे।
  4. Dark web में वैसे तो ip को ट्रेस नहीं किया जा सकता लेकिन अगर आप नौसिखवा है तो आपके लिए खतरे की घंटी है।
  5. इसमें आप किसी भी तरह की पर्सनल इनफार्मेशन शेयर न करे।
  6. लास्ट बट नॉट लीस्ट आप अभी Dark web के बारे में कुछ नहीं जानते आपने हलकी फुल्की साइट्स को विज़िट किया है और वहा से अगर invite लिंक आये तो एक्सेप्ट न करे नहीं तो आपकी लंका लग जाएगी।

Suggestion :- Electric cars के बारे में मजेदार facts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *