दोस्तों आज instagram यूजर्स के लिए बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म बन गया है शायद ही कोई ऐसा होगा जो इंस्टाग्राम का उपयोग नहीं करता होगा। अगर आपको instagram से पैसे कमाने है तो आपको Creator account बनाना होगा तो आज हम बताएंगे Instagram मे Creator account कैसे बनाए (instagram creator account kaise banaye)।
instagram का इतना बड़ा यूजर base होना ही creators के लिए एक advantage देता है। आज बहुत से लोग है जो इंस्टाग्राम से अच्छी खासी earning कर रहे है। और अगर आप पहले से ही विडिओ बना रहे है लेकिन आपने अपने अकाउंट को अभी तक Creator नहीं बनाया है तो आप Monetization के लिए eligibal नहीं होंगे इसलिए आप अपने Personal account को Creator मे बदल दे। इसलिए आज हम आपको बताएंगे की Instagram Creator account कैसे बनाए (instagram creator account kaise banaye)।
Instagram मे कितने तरह के अकाउंट होते है?
instagram मे 3 तरह के अकाउंट होते है:-
- Personal Account
- Creator Account
- Business Account
Instagram मे Personal, Creator और Business अकाउंट मे क्या अंतर है?
आप जब पहली बार इंस्टाग्राम अकाउंट बनाते है तो वो Bydefault Personal account रहता है। Personal अकाउंट का यह फायदा है की आप उसमे अपने रील्स को प्राइवेट कर सकते हो साथ ही आपको कौन फॉलो करेगा और कौन नहीं आप ये decide कर सकते हो।
Creater Account उन लोगों के लिए है जो instagram से पैसे कमाना चाहते है। Creater और Personal account दोनों अलग होते है Creater account मे आपको ज्यादा टूल्स मिलते है। इस अकाउंट के क्या फायदे है हमने आगे बताया है।
Business और creater अकाउंट मे ज्यादा अंतर नहीं होता है business अकाउंट उन लोगों के लिए है जिनका कोई बिजनस है, और वो अपने आप को इंस्टाग्राम पर बिजनस के रूप मे दिखाना चाहते है। business अकाउंट मे आप अपने रील्स, पोस्ट और फेस्बूक पेज का ads रन करा सकते हो आप बिजनस अकाउंट तभी बना सकते हो जब आपका फेस्बूक पेज हो।
Instagram creator account बनाने के क्या फायदे है
Creater account बनाने से आपको बहुत से फायदे है पहला तो आपको professional dashboard मिल जाता है जिसमे आप अपने रील्स से जुड़ी जानकारी देख सकते है। जो कि Personal account मे ये सुविधा नहीं मिलती है।
आप अपने इंस्टाग्राम पर personal account से वीडियो बनाते है तो आप की वीडियो रील्स पर तो दिखेगी लेकिन उसमे बहुत कम व्यूज आएंगे साथ ही आपको Creator से रिलेटेड बहुत से टूल्स नहीं मिलेंगे।
अगर आप Creator account बनाएंगे तो आप monetization और Reels Bonus के लिए Eligibal होंगे।
Instagram creator account कैसे बनाए | instagram creator account kaise banaye
Instagram मे जब आप लॉगिन करते होतो bydefault आपको personal account मिलता है। अगर आपको creator बनना है तो चाहे आप नया creator account बना सकते है या अपने personal account को ही creator अकाउंट मे बदल सकते है। चलिए अब जानते है Instagram creator account कैसे बनाए | instagram creator account kaise banaye.
[स्टेप-1] सबसे पहले आप इंस्टाग्राम एप को open करे और profile सेक्शन मे जाकर ऊपर के दाए तरफ 3 line को क्लिक करे।
[स्टेप-2] यहाँ एक पॉप-अप खुलेगा उसमे setting पर क्लिक करे।
[स्टेप-3] setting खुलने के बाद आपको एक Account का ऑप्शन दिखेगा उसे क्लिक करदे।
[स्टेप-4] यहाँ आपको स्क्रॉल अप करके सबसे नीचे चले जाना है जहा आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे Switch to professional account और Add new professional account अगर आपको अपने personal account को Creator account मे बदलना है तो आपको Switch to professional account पर क्लिक करना है।
अगर आपको नया creator account बनाना है तो आप Add new professional account पर क्लिक करेंगे। आप अपने जरूरत के हिसाब से चयन करेंगे। नया Creator अकाउंट बनाने का भी यही process रहने वाला है बस आपको एक नया फोन नंबर या ईमेल इसमे आपको देना होगा।
[स्टेप-5] आपके चयन करने के बाद आपको इंस्टाग्राम कुछ बाते बताएगा जिसे आपको पड़ने की जरूरत नहीं है continue करते जाना है जब तक आपको categories का ऑप्शन न मिल जाए। यहाँ आपको categories चुनना है की आप किस तरह के profession से जुड़े हुए है अगर आप एक video creator है तो उसे चुने, ब्लॉगर है तो ब्लॉगर चुने या आप अपने हिसाब से चुन सकते है।
अगर आपको नहीं समझ या रहा तो सिम्प्ली आप video creator को चुन ले और Done पर क्लिक करके आगे बढ़ जाए।
[स्टेप-6] यहाँ आपको दो ऑप्शन मिलेंगे creator account बनाने के लिए Creator को चुने और Next क्लिक करके आगे बढ़ जाए।
[स्टेप-7] यहाँ आपको पुच जा रहा hai क आपको अपना Facebook और Instagram अकाउंट को आपस मे लिंक करना है। मेरी माने तो आप सिम्प्ली यहाँ सिम्प्ली Not Now पर क्लिक करके आगे बढ़ जाए।
Congratulations अब आपका Creator account बन गया है। सिम्प्ली आप प्रोफाइल पर क्लिक करके अपना bio जोड़ सकते है या नाम बदल सकते है और नहीं बदलना है तो आपका काम हो गया।
इस पोस्ट से जुड़े आपके मन मे आने वाले प्रश्न
क्या Creator account बनाने का instagram पैसा लेता है?
दोस्तों ऐसा नहीं है instagram Creator account बनाने का कोई भी पैसा नहीं लेता है यह फ्री है।
क्या instagram monetization के लिए creator अकाउंट जरूरी है?
हाँ, इंस्टाग्राम monetization और रील्स बोनस मे Eligibal होने के लिए creator account जरूरी है।
Creator account बनाने के बाद क्या मुझे रील्स बोनस मिलना शुरू हो जाएगा?
दोस्तों ऐसा जरूरी नहीं है की आपने creator अकाउंट बना लिया है तो आपको रील्स बोनस मिलना शुरू हो जाएगा। इसके लिए आपके व्यूज भी अच्छे आने चाहिए।
आखरी शब्द
मुझे आसा है की आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा अगर आपको कुछ समझ नहीं आया है तो नीचे कमेन्ट जरूर करे और ऐसे ही पोस्ट के लिए हमे फॉलो करे।