Electric cars के बारे में मजेदार facts

पिछले कुछ सालो में Electric cars की माँग कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है। ऐसा इसलिए है क्यों की धीरे-धीरे oil price बढ़ते ही जा रहे है। जिससे लोग परेशान है। इसलिए ज्यादातर लोग Electric cars की तरफ आकर्षित हो रहे है क्योंकि Electric cars को चार्ज करने में कम खर्च होता है लगभग 200 से 300 रू में यह फुल चार्ज हो जाती है और 300 से 400 km ki range दे देती है जो oil से चलने वाली गाड़ियों में लगने वाले खर्च से बहुत कम है। साथ ही Electric cars को बहुत ही कम maintenance की जरूरत पड़ती है। वैसे अगर आपने भी Electric cars के बारे में सुन रखा है या लेने जा रहे तो Electric cars के बारे में मजेदार facts जान ले।

Intresting facts about electric cars

Intresting Facts about electric cars

1. Electric cars कोई नया concept नहीं है

Electric cars 200 साल पहले ही इंवेंट हो गए थे। Thomas parker ने 18 century में ही इसे बना दिया था लेकिन उस समय में बैटरी उतने पावरफुल नहीं थे और ना ही इसे आसानी से चार्ज करने का तरीका और अगर चार्ज कर भी दिया जाये तो यह ज्यादा दुरी तय नहीं कर पाती थी। इसलिए ये उतने efficient नहीं थे। इन्ही कुछ कारणों के वजह से उस समय Electric cars Fail हो गई।

2. fuel vehicles के मुकाबले Electric cars हलके होते है

Electric cars में इंजन नहीं होते है# उसकी जगह मोटर और बैटरी लगे होते है# इंजन न लगे होने के वजह से Electric cars में उन components का भी उपयोग नहीं होता जो इंजन को चलने के लिए चाहिए होते है# इसलिए Electric cars 10 से 25% हलके होते है# Fuel vehicle के मुकाबले#

3. Tesla दुनिया की सबसे बड़ी valuable Electric car manufacturer है

ये भी एक Fact है की दुनिया की सबसे valuable electric car manufacturer Tesla ही है# ये कहना गलत नहीं होगा की Electric cars को efficient Tesla ने ही बनाया है और इसकी हाइप बनाने में भी टेस्ला का ही हाथ है# साथ ही दुनिया में सबसे ज्यादा Tesla के cars ही बिकते है#

4. Battery Electric vehicles का सबसे महंगा part है

Electric cars में lithium-ion batteries का उपयोग होता है और फिलहाल इसे बनाने का cost बहुत ज्यादा आता है# लेकिन isro (Indian space research organisation) ने lithium batteries को बनाने में आने वाली costing को कम करने का उपाय निकाल लिया है# जिसे पूरी दुनिया में साझा किया जा रहा है# जिससे Electric cars में आने वाली costing को कम किया जा सकेगा#

5. Electric cars में speakers 🔊 लगे होते है इंजन जैसी आवाज जेनरेट करने के लिए

Electric cars में बैटरी और मोटर का उपयोग होता है जिससे Electric cars noise नही करते है# इसलिए आस पास वालो को पता चल सके के कार आ रही है कंपनी इसमें speakers के मदद दे fake noise generate करते है#

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *