आधार से जुड़े इन गलतियों को न करे

हम आपको आज बताएँगे के आधार से जुडी किन गलतियों से बचना चाहिए (never do these aadhaar mistakes)# क्योंकि आधार एक जरूरी डॉक्यूमेंट है और हमें अगर किसी भी जगह एड्रेस प्रूफ या आइडेंटिटी प्रूफ देना होतो हम या आप किस डॉक्यूमेंट का सबसे पहले इस्तेमाल करते है# मै तो आधार का इस्तेमाल करता हूँ# जाहिर है की आप भी इसी का इस्तेमाल करते होंगे# अब क्योंकि आज कल सारे काम आधार से ही होते है# और सारी चीज़े आधार से ही जुडी हुई है#

अब अगर आपका आधार गलत हाथो में चला जाय तो आप समझ ही सकते है क्या-क्या गलत हो सकता है#

आधार से जुड़े इन गलतियों को न करे | never do these aadhaar mistakes
Credit: blog.bankbazaar.com

1. मास्क्ड आधार का उपयोग करे

अगर आपको अनहि पता मास्क्ड आधार क्या है# तो मै आपको बताता हु मै आखिर क्यों बैठा है यहाँ आपको बताने के लिए ही न तो मास्क्ड आधार नंबर के पहले 8 अंक मास्क्ड यानि छुपे हुए रहते है# सिर्फ लास्ट का 4 डिजिट ही दिखता है# जिससे आपका आधार अगर किसी को मिल भी जाय तो उसे पूरा आधार नंबर ना पता चले#

2. अपने आधार नंबर को शेयर न करे

देखिये आपने मास्क्ड आधार का उपयोग तो कर लिया लेकिन आधार नंबर शेयर करते फिरते है# तो आपका कुछ नहीं हो सकता स्कैमर्स आपके साथ खेला होबे कर देंगे# इसलिए आप अपना आधार नंबर किसी के साथ भी शेयर न करे#

3. mAadhaar एप्प का उपयोग

mAadhaar एप्प Uidai के तरफ से लॉन्च ऑफिसियल एप्प है# इसमें लॉगिन करके आप अपने आधार और बॉयोमीट्रिक्स को लॉक कर सकते है# जिससे आपका आधार नंबर अगर गलत हाथो में चला भी जाए तो आधार का उपयोग ना कर पाए# एप्प डाउनलोड करे mAadhaar.

4. अपने आधार को अपडेट रखे

देखिये अगर आप अपने आधार को अपडेट नहीं रखते है और आपको पता ही नहीं है आपके आधार में कौन सा मोबाइल नंबर और ईमेल जुड़ा है# तो ये आपके लिए खतरे की बात है क्योंकि आधार कहा-कहा इस्तेमाल हुआ है ये मैसेज में आता है# इसलिए आप अपने आधार को अपडेट रखे और आधार से जुडी otp किसी के साथ भी शेयर न करे#

5. आधार हिस्ट्री को चेक करते रहे

mAaadhaar में ही एक ऑप्शन है# जिससे आप अपने आधार की ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री देख सकते हो# यहाँ आपको पता चल जायेगा के पिछले कुछ दिनों में आपने कहा-कहा अपने आधार का उपयोग किया है# ये पता करने के लिए आपको बस इस एप्प में आधार से लॉगिन करना है#

आप ऊपर लिखे सारे पॉइंट्स को अच्छे से फॉलो करेंगे को आपके आधार लीक होने का खतरा बहुत कम हो जाता है# चलिए इसी के साथ आज का पोस्ट यही ख़तम करते है# अब हम आपको मिलेंगे अगली पोस्ट में तब तक के लिए बाय-बाय टाटा#

सुझाव :- 9 cool gadgets जो आप 1000 के बजट में खरीद सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *