Ram सुनने मे एक छोटा सा शब्द लगता है लेकिन इसका काम हमारे मोबाईल और कंप्युटर मे बहुत बड़ा है। शायद इसके बिना हमारा मोबाईल और कंप्युटर कभी पूरा होता ही नहीं या यू कहे की हमारे मोबाईल और कंप्युटर को गति देने मे इसका बहुत बड़ा हाथ है और वो कैसे है हम आगे जानेंगे इसलिए आज हम इस टॉपिक पर बात कर रहे है Ram क्या है – इसका क्या काम है।
अगर आपने कभी कंप्युटर खोला हो तो मदरबोर्ड मे आपको स्टिक जैसी एक चीज दिखी होगी वही Ram है यानि हरे लंबे स्टिक मे काले काले चिप्स जो देखने मे किसी बिल्डिंग जैसे लगे असल मे वो काले काले चिप्स जैसे दिखने वाले चीज ही Ram है। अब चलिए जानते है Ram क्या है | इसका क्या काम है।
Ram क्या है
Ram यानि Random access Memory डिजिटल स्टोरेज का एक प्रकार जो की हमारे कंप्युटर और फोन के लिए काफी जरूरी है चलिए समझते है क्यों ? साथ ही इसका नाम Ram(Random Access Memory) ही क्यों रखा गया है आगे जानेंगे।
सबसे पहले आप ये जान लीजिए की Ram एक Volatile Memory है। यानि ऐसी Memory जो डेटा को तभी तक स्टोर रखती है जब तक उसमे वोल्टेज(पावर) जाता रहे यानि अगर आपके फोन या कंप्युटर को बंद कर दिया जाए तो Ram मे रखा सारा डेटा खत्म हो जाएगा।
Ram का काम हमारे Oprating System और Application को रन कराने का होता है। इसे आप ऐसे समझिए की जब आप अपना फोन या कंप्युटर चालू(ON) करते है तो सबसे पहले Oprating System Storage या Hardisk से Ram मे लोड होते है उसके बाद प्रोसेसर तक डाटा पहुंचता है और आपका फोन चालू होता है, फोन या कंप्युटर मे जब आप Application चालू करते तब भी वह Rom(Read Only Memory) से Ram(Random Access Memory) मे लोड होता है और फिर आपका Application रन होता है। यहा एक और बात जानने वाली है की जबभी आप किसी Application को चालू करते है तो वह चालू होने मे कुछ समय लगाता है ऐसा इसलिए होता है की वह Rom(Read Only Memory) से Ram(Random Access Memory) मे लोड होती है क्योंकि Rom(Read Only Memory) की डाटा ट्रैन्स्फर स्पीड Ram से बहुत कम होती है इसलिए उसे Ram मे आने मे कुछ समय लगता है।
Ram क्या है | इसका क्या काम है ये तो हमने जान लिया है अब इसके बारे मे कुछ और बाते जानेंगे।
Ram कैसे काम करती है
Ram(Random Access Memory) या कोई भी Digital Storage flip-flop सर्किट से बने होते है। और इनमे Memory Cells होते है साथ ही हर Memory Cells का एक address होता है ताकि उस Cell मे रखे डाटा को ढूंढा जा सके या किसी cell मे डाटा को रखा जा सके। अब Ram कैसे काम करती है ये जान लीजिए।
processor किसी भी डाटा को direct इस्तेमाल नहीं कर सकता इसलिए जब आप कोई भी Application को चलाते है तो उस Application का डाटा Rom से कॉपी होकर Ram मे चला जाता है फिर processor उस data को access कर पाता है जब तक आप उस Application को बंद नहीं करते तब तक वह Ram मे ही रहता है और आपके कमांड के अनुसार processor उस application मे काम करता रहता है उस application मे काम करके जब आप save बटन को दबाते है तो आपने जो भी काम किया है वह Rom मे सुरक्षित हो जाता है ताकि कंप्युटर या फोन बंद होने के बाद भी आपका डाटा loss न हो।
इसका नाम Ram ही क्यों पड़ा
Ram(Random Access Memory) का नाम इसके काम पर ही रखा गया है क्योंकि processor Ram मे रखे डाटा को Randomly Access कर सकता है अभी भी आप नहीं समझे तो मैं आपको समझाता हु Ram मे Memory Cells होते है और हर Memory Cells का एक address होता है आप अगर उदाहरण के लिए मान ले की एक Ram मे 5000 cell address है तो processor को पहले address के data को ढूँढने मे जितना समय लगेगा अंतिम address को भी ढूँढने मे उतना ही समय लगेगा लेकिन दूसरे Digital Storage जैसे hardisk मे ऐसा नहीं है डाटा अगर 5000वे address मे होगा तो उसे पहले address की तुलना मे 5000वे address तक पहुँचने मे ज्यादा समय लगेगा इससे ही आप समझ सकते है के Ram कितना फास्ट है और इसका नाम Ram ही क्यों रखा गया है।
Ram कितने तरह के होते है
Ram को Primary Memory भी कहा जाता क्योंकि Processor Ram को direct access कर सकता है।
Dram(Dynamic Ram) क्या है
Dynamic Ram मे डाटा को Capacitors मे स्टोर करके रखा जाता है। Capacitors मे करंट लीकिज होता है इसलिए इस Ram को Constant Power के साथ हर miliseconds Refresh Cycle चलता है ताकि उन Capacitors को वापस चार्ज किया जा सके जिनमे डाटा है अगर Refresh Cycle न चले तो Dram मे रखा डाटा loss हो जाएगा।
Dram मे Capacitors का ज्यादा उपयोग होता है और transisters का कम क्योंकि इसमे Capacitors मे ही डाटा को स्टोर किया जाता है। इसमे हर एक Capacitors मे 1 bit को स्टोर किया जाता है।
Dram को कंप्युटर मे प्राइमेरी मेमोरी यानि जिसे हम Ram भी कहते है उसमे उपयोग होते है।
Sram(Static Ram) क्या है
Static Ram मे डाटा को transisters मे स्टोर करके रखा जाता है। transisters मे डाटा loss नहीं होता है इसलिए इस Ram को Refresh Cycle की जरूरत नहीं होती है लेकिन इस Ram को Constant Power की जरूरत होती है।
Sram मे Transister का ज्यादा उपयोग होता है और Capacitors का कम इसमे 6 transister को मिलकर एक Memory Cell बनता है जिसमे एक bit स्टोर होता है। इसलिए इसे 6 Transister Memory Cell भी कहते है।
आपने काभी cpu मे L1 और L2 Cache के बारे मे सुना है तो Sram को Cache Memory के लिए ही उपयोग किया जाता है क्योंकि यह बहुत तेज होते है।
Sram और Dram मे अंतर
Sram | Dram |
---|---|
Sram काफी ज्यादा फास्ट होते है Dram की तुलना मे। | Dram की स्पीड Sram की तुलना मे कम होती है। |
Sram ज्यादा महंगे होते है Dram के मुकाबले। | Dram सस्ते होते है। |
इस राम का उपयोग करने के लिए कम पावर की आवश्यकता होती है। | Sram की तुलना मे Dram ज्यादा पावर लेते है। |
डाटा को स्टोर करने मे transisters का उपयोग किया जाता है। | डाटा को स्टोर करने के लिए Capacitors का उपयोग किया जाता है। |
Sram का size MB मे होता है। | Dram का size GB मे होता है। |
हमे अपने फोन या कंप्युटर मे कितना Ram उपयोग करना चाहिए
मेरे लिए ये बता पाना बहुत मुस्किल है की आपको अपने फोन या कंप्युटर मे कितना Ram का उपयोग करना चाहिए क्योंकि यह आपके इस्तेमाल पर निर्भर करता है। अगर आप अपने फोन या कंप्युटर को साधारण काम जैसे ज्यादा एप न चलाना heavy game या softwere को इस्तेमाल न करना ये सारे काम करना चाहते है तो आपके लिए 4Gb Ram काभी होगा।
लेकिन अगर आप अपने फोन मे एक साथ ज्यादा apps को background मे चलाना चाहते है या कोइ heavy game या softwere चलाना चाहते है तो फिर आपको अपने इस्तेमाल के हिसाब से ज्यादा Ram इस्तेमाल करना होगा।
यहा एक और बात जानने वाली है के ज्यादा ram मतलब ज्यादा स्पीड नहीं होती है यह आपके Ram के version और आपके processor पर भी depend करता है। ज्यादा Ram होने से सिर्फ ज्यादा Apps ही background मे रन करते है और ज्यादा बड़े साइज़ के ऐप्लकैशन ही खुलते है।
आपके मन मे आने वाले Ram से जुड़े प्रश्न
क्या कंप्युटर और मोबाईल Ram अलग अलग होते है ?
हा इन दोनों के Ram अलग अलग होते है क्योंकि मोबाईल मे कम पावर होती है इसलिए इनमे खास तरह के Ram लगाए जाते है जो कम पावर मे भी काम करे इन्हे LPDDR(Low-Power Double Data Rate) Ram कहते है।
निष्कर्ष
मुझे आशा है के आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा और साथ ही Ram क्या है | इसका क्या काम है(Ram kya hai) आपको समझ आ गया होगा। और अगर आपको समझने मे कुछ दिक्कत हुआ है तो कमेन्ट जरूर करे अब फिलहाल के लिए टाटा बाय बाय आपको मिलेंगे अगली पोस्ट मे तब तक इंतज़ार कीजिए।