WhatsApp use करते हो तो ये tip आपके बहुत काम आयेंगी ।

आज शायद ही कोई ऐसा होगा जो whatsapp इस्तेमाल नहीं करता होगा I लेकिन whatsApp के कई ऐसे फीचर है जिन्हे आप नहीं जानते होंगे I इन फीचर्स के मदद से आपका whatsApp चलाना और भी आसान हो जायेगा I

WhatsApp call में डेटा बचाए I

अगर WhatsApp call में आपका डेटा ज्यादा consume होता है तो आप whatsApp में जाये ⋮ dot पर click करके ⚙️Settings > Storage and data में जाने के बाद Use less data for calls option को enable करदे I इसके बाद whatsApp call में डेटा कम consume होगा I

अपने whatsApp storage को manage करे I

कई बार ऐसा होता है की हमारे whatsApp में कुछ ज्यादा ही डाटा हो जाता है और हमें पता नहीं चलता है के किस contact ने कितना media भेजा है और हमारा storage full होता जाता है I किस contact ने कितना मीडिया भेजा है ये पता करने के लिए whatsApp के ⚙️Settings > Storage and data > Manage storage में आपको पता चल जायेगा के किस -किस ने कितना मीडिया भेजा है इसके बाद आप काम न आने वाले मीडिया फाइल्स को आप delete मार सकते है I

WhatsApp से image को send करे original quality में I

आप जब भी whatsApp से किसी को image भेजते होंगे तो उसकी quality काम हो जाती होगी I शायद इससे आपको बहुत ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ता होगा I तो इसे भी आप ठीक कर सकते है बस आपको ⚙️Settings > Storage and data > Photo upload quality में जाकर Best quality नाम के option select कर लेना है I इसके बाद आपका image original quality में send होगा

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *