बीते दिनों Apple ने अपना Water Bottales launch किया इसकी ख़ास बाते क्या है।

By : Musharaf

On : 18-Jul-2022

Apple ने इसका दाम 4600 रखा है जो की किसी नार्मल बोटल से बहुत ज्यादा है। इसमें ऐसी क्या खासियत है।

पहली बात तो ये की यह Apple का प्रोडक्ट है। और Apple मतलब ब्रांड यानि एप्पल अपना भौकाल बनाये रखने के लिए ही इतना दाम ले रहा है नहीं तो अगर ये बोतल 500 में मिलती तो इसकी वैल्यू घट नहीं  जाती।

इस प्रोडक्ट के निचे रंगीनियां बिखेरी गयी है यानि लाइट्स लगी हुई है जो जलती है और मस्त लुक देती है। साथ ही पानी पिने पर यह लाइट इंडीकेट करती है।

आप इसमें पानी पिने के लिया रिमाइंडर भी सेट कर सकते है। आपने जिस जिस टाइम रिमाइंडर सेट किया होगा यह पानी पिने के लिए आपको याद दिलाती रहेगी।

भाई हमें पानी प्यास लगती है तो हम पी लेते है। हमारा मुँह ही हमें remind कर देता है। ये बोतल अल्ट्रा प्रो लेजेंड लोगो के लिए है।

इसके लिए Apple ने App Launch किया है जो सिर्फ Apple के ही फ़ोन में चलेगा। इस App से आप बोतल में लगे लाइट को कस्टमाइज कर सकते है।

साथ ही बोतल में कितना पानी बचा हुआ है और आपने कब-कब कितना पानी पिया है सारी ट्रैकिंग आप इस App में कर सकते है। 

यह बोतल फिलहाल Us में लॉंच हुवा है। अब यह भारत में कब तक आता है इसके बारे में एप्पल ने अभी तक कुछ बताया नहीं है और अगर ये भारत में आया तो क्या आप इसे खरीदेंगे।