elon musk और jeff bezos अब नहीं रहेंगे दुनिया के सबसे अमीर आदमी।
ऐसा तो क्या हुआ है की एलोन मस्क और जेफ़ बेजोस अमीर आदमी के लिस्ट मे नीचे खिसकने वाले है।
एलोन मस्क 256b$ के साथ दुनिया के पहले अमीर आदमी और जेफ़ बेजोस 150b$ के साथ दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी थे।
us मे तीन बड़े Stock Exchange Down Jones, S&P, Nasdaq है।
us मे 13 sep 2022 को us का शेयर मार्केट अचानक गिरने के वजह से एलोन मस्क और जेफ़ बेजोस को अच्छा खासा नुकसान हुआ है।
रिपोर्ट की माने तो एलोन मस्क को 8.4b$(लगभग 70000 crore ) और जेफ़ बेजोस को
9.8b$(लगभग 80000crore) का नुकसान हुआ है
अब कयास लगाए जा रहे है के गौतम अदानी दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी बनने जा रहे है और जेफ़ बेजोस खिसककर 3 नंबर पर या जाएंगे ।
इसी के साथ दूसरी बड़ी कॉम्पनी के दिग्गज मार्क जुकरबर्ग, वारेन बफे और
बिल गेट्स
इन का भी पैसा डूबा है।
Next Story