आपने Gta गेम तो खेला ही होगा तो आज हम इसके बारे में मजेदार बातें बताएँगे ।

Gta  v में 80000 डायलॉग लाइन्स  है।

Gta Series को कभी भी इसके Creaters ने बनाने की सोची ही नहीं थी।

Gta Series को बनाने का idea एक गेम Race’n’Chase में हुए Glitch के वजह से आया।

Gta v में आप अपने फ़ोन को सेटिंग में जाकर silent कर सकते है। जिससे कॉल  आने पर आप डिस्टर्ब न हो।

Gta v को और भी real बनाने के लिए इसमें बहुत सी चीज़े जोड़ी गयी है जैसे Character हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होंगे तो भी चोट के निशान दिखेंगे।

Gta Series में आप Phil collins नाम के character को killer से बचा सकते है। यह Character एक रियल लाइफ सेलिब्रिटी है। और यह पहला सेलिब्रिटी है जो Gta Franchise में है।

Gta v की Popularity हम इससे ही समझ सकते है के इसे बनाने में जितना भी खर्च हुआ। इसने वो सारा खर्च सिर्फ अपने pre-order में ही कमा लिया।

ऐसे ही मजेदार Web -Stories देखने और tech रिलेटेड न्यूज़ पढ़ने के लिए हमारे वेबसाइट techizone.in में जाये और हमारे गूगल न्यूज़ techizone को subscribe करे।