Iphone आखिर अपने फोन मे पैटर्न लॉक क्यों नहीं देता है।
By TechiZone
Apple टेक की दुनिया मे सबसे बड़ा नाम है लेकिन एप्पल अपने किसी भी डिवाइस मे पैटर्न लॉक नहीं देता है ऐसा क्यों चलिए जानते है।
Apple अपने फोन के सिक्युरिटी के लिए जाना जाता है और कई रिसर्च मे ये सामने आया है के पैटर्न लॉक ज्यादा सैफ नहीं है ।
पैटर्न लॉक इसलिए भी ज्यादा सैफ नहीं है क्योंकि लोगों को पैटर्न और फोटो को याद रखना ज्यादा आसान होता है नंबर के बजाए।
इसलिए अगर कोई एक बार पैटर्न देख ले तो भी चांस रहता है के फोन को खोला जा सके।
लेकिन एक सेकंड एप्पल ऐसा भी तो कर सकता था के पिन और पैटर्न दोनों दे-दे यूजर को जो यूज करना हो यूज करे।
हमे एप्पल की एक philosophy समझना है एप्पल यूजर को सबसे आसान और बेस्ट टेक्नॉलजी
देना चाहता है।
पैटर्न लॉक आसान तो है लेकिन सिक्युरिटी के नजरिये से सबसे अच्छा नहीं है। इसलिए एप्पल अपने किसी भी प्रोडक्ट मे पैटर्न लॉक नहीं देता है।
ऐसे ही मजेदार और इंफोरमेटिव वेब-स्टोरीस देखने के लिए techizone.in पर विज़िट करे।