Jio अपना नया 5g फोन लॉन्च करने जा रहा है Geekbench के वेबसाईट मे इसे देखा गया है साथ ही इसके specs भी revealed किए गए है ।
10 DEC 2022By : Musharaf
Jio 5g Phone
jio ने इससे पहले भी कई फोन भारतीय बाजार मे उतारे है। लेकिन इस बार उन्होंने अच्छे specs वाले android फोन बाजार मे उतारने का फैसला लिया है।
Image Credit : Smartpix.com
इसे भारतीय बाजार मे कब तक उतारा जाएगा इसके बारे मे jio ने अभी तक कुछ भी नहीं बताया है। लेकिन अनुमान है की इसे दिसम्बर के अंत तक लॉन्च कर दिया जाएगा।
leaked के हिसाब से इस फोन मे snapdragon 480+ octa core processor रहने वाला है। jio ने अभी तक किसी भी फोन मे sanapdragon processor का उपयोग नहीं किया है।
इसमे 5000mah बैटरी 18 वाट की फास्ट चार्जिंग के साथ साथ type-c चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा लेकिन इसमे आपको fingerprint sensor नहीं मिलेगा।
13Mp rear कैमरा और 8Mp front कैमरा के साथ यह आएगा जो की बहुत कम है जहा आज कल इस प्राइस पॉइंट मे अच्छे कैमरा वाले फोन आ जा रहे है।
4Gb Ram 32Gb internal storage के साथ-साथ इसमे dedicated sdcard slot भी मिलेगा जो की ठीक ही है। लेकिन इसमे ram के और भी variant हों चाहिए थे।
5g dual सिम और 6.5 इंच 90hz की डिस्प्ले के साथ-साथ android 12 का इसमे सपोर्ट आपको मिलेगा। साथ ही इसमे आपको pragati os ui आपको देखने को मिलेगा।
अब इसके प्राइस की बात करे तो ये लगभग 11990 का होने वाला है। अगर ये फोन लॉन्च होगा तो क्या आप इसे लेना चाहेंगे।
ऐसे ही webstories और कंटेन्ट देखने के लिए हमरेर वेबसाईट techizone.in मे आए।और हमे सपोर्ट करे ताकि आगे भी ऐसे ही कंटेन्ट हम लाते रहे।