5g फोन लेने से पहले इन बातों का रखे ध्यान।
5g फोन हाल ही मे काफी प्रचलित हो रहे है क्योंकि की भारत मे 5g नेटवर्क का ट्रायल शुरू होने जा रहा है।
अगर आप नया 5g फोन खरीदने जा रहे है। तो इन बातों का ख्याल रखे वरना आपको नुकसान हो सकता है।
5g फोन मे 5g को ऑपरेट करने के लिए बहुत सारे बैंड होते है ।
लेकिन सारे बैंड या स्पेक्ट्रम इंडिया मे सपोर्ट नहीं करते है कुछ गिने चुने बैंड ही इंडिया मे उपयोग होने वाले है ।
इस लिए 5g फोन खरीदते समय इस बात का ध्यान रखे की इंडिया मे सपोर्ट होने वाले ही 5g फोन खरीदे।
इंडिया मे 600MHz, 700MHz, 800MHz, 900MHz, 1800MHz, 2100MHz, 2300MHz, 3300MHz, 3500MHz और 26 GHz के बैंड ही सपोर्ट करते है।
इसलिए आप 5g फोन खरीदने से पहले चेक करले की ये सारे बैंड आपके फोन मे मौजूद है के नहीं अगर नहीं है तो इंडिया मे ये फोन 5g सपोर्ट नहीं करेंगे।
आपके फोन कौन कौन से बैंड सपोर्ट करते है ये आपको flipkart या amazon पर शायद न मिले इसलिए आप उस मोडेल को ब्राउजर मे सर्च कर के जान सकते है ।
Next Story