जल्द ही भारत में 5G आ सकता है। Trai ने टेलीकॉम ऑपरेटर्स को दिया आदेश।
Trai ने कुछ मेजर टेलीकॉम ऑपरेटर्स के साथ मिलकर 5G टेस्टिंग करने का एलान किया है।
अगर आपको नहीं पता Trai (Telecom Regulatory Authority Of India) क्या है तो मैं आपको बता दू यह एक सरकारी संस्था है जो टेलीकॉम इंडस्ट्री को रेगुलेट करती है।
Trai 5G को पायलट टेस्टिंग के रूप में इसे टेस्ट करेगा। यानि अगर यह सक्सेस हुआ तो ही भारत में 5G पूरी तरह से लांच होगा।
Trai के इस 5G ट्रायल में भारत के 3 बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर्स Jio, Airtel, Vi ने भाग लिया है।
Trai इस पायलट टेस्टिंग को 4 बड़े शहर नई दिल्ली, भोपाल,बेंगलुरु और कांडला के 11 locations में कंडक्ट करेगा।
Trai भोपाल के 11 लोकेशन में 5G पायलट टेस्टिंग करेगा। और ये सारे टेस्ट ट्रैफिक सिग्नल पोल्स, बिल बोर्ड, स्ट्रीट लाइट्स, ओवर ब्रिड्जस में छोटे टावर बनाकर किये जायेंगे।
रिपोर्ट के अनुसार भारत को 5G रेडी बनाने के लिए कम्पनीज Per square kilometers पर 1000 बेस स्टेशन्स बनाएंगे।
Trai 27-Jul-2022 को 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी करेगा।
ऐसे ही informative web-stories देखने के लिए हमारे वेबसाइट techizone.in में जाये।