अगर आप एक भारतीय होतो ये सरकारी Apps आपको अपने फ़ोन में रखना ही चाहिए।
By : Musharaf
On : 18-Jul-2022
इस App से आप आधार से जुडी सारी चीज़ो जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, व्हीकल रजिस्ट्रेशन, अकादमिक मार्कशीट और भी सारी चीज़ो को डाउनलोड कर और रख सकते है
Digilocker
आपके गाड़ी से जुड़े सारे दस्तावेज को आप इसमें देख व डाउनलोड कर सकते है जैसे Rc book, ड्राइविंग लाइसेंस, सेकंड हैंड गाड़ी की जानकारी, नजदीकी rto ऑफिस और भी बहुत कुछ।
mParivahan
इसके मदद से आप अपने नजदीकी पासपोर्ट ऑफिस की लोकेशन और पासपोर्ट एप्लीकेशन स्टेटस और पासपोर्ट रिलेटेड क्वैरी देख सकते हो
mPassport
सेंट्रल और लोकल सारी सरकारी स्कीम्स इसमें देखने को आपको मिल जाएँगी और इसी App से आप उन स्कीम्स को अप्लाई भी कर सकते हो।
Umang
इस App से आप अपने आधार कार्ड को डिजिटली लेकर घूम सकते है साथ ही इससे आप आधार डाउनलोड करसकते है, आधार को सुरक्षित कर सकते है और नया आधार व अपडेट स्टेटस भी ट्रैक कर सकते है।
mAadhaar App
अगर आप foreign कंट्री में है। आपको पासपोर्ट या वीसा रिलेटेड प्रॉब्लम या किसी तरह की दिक्कत हो रही है तो आप इसमें जाकर कंप्लेंट कर सकते है इंडियन embassies आपकी मदद जरूर करेगा।
MADAD App
इस App से आप अपना राशन कार्ड का पूरा डिटेल निकाल सकते है साथ ही आप अपने राशन कार्ड को माइग्रेट भी कर सकते है।
Mera Ration App
इसी तरह के और वेब स्टोरीज देखने के लिए हमारे साइट पर विजिट करे। और हमें गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करे।
हमारी पिछली वेबस्टोरी देखने के लिए स्वाइप अप करे।