NASA के नए James Webb Space Telescope से ली गयी तस्वीर में क्या है खास

NASA के इस नए टेलिस्कोप ने स्पेस की पहली पूरी रंगीन तस्वीर खींची है।

Scribbled Arrow

NASA का यह टेलिस्कोप पुराने Hubble Telescope से कई गुना अच्छा और बेहतर तस्वीर ले सकता है।

NASA ने इस टेलिस्कोप को Hubble Telescope से रिप्लेस करने के लिए बनाया था।

इस टेलिस्कोप का वजन मात्र  6.5 टन है जो पिछले टेलिस्कोप से काफी कम है।

NASA के द्वारा James webb telescope को 25 Dec 2021 को लांच किया गया था।

James Webb Space Telescope की सहायता से हम लाखों प्रकाश वर्ष दूर स्थित एक ग्रह की तस्वीरें भी ले पाएंगे।

आप इसके आधुनिक होने का पता इससे ही लगा सकते है की यह ब्रह्मांड के बनने से पहले की तस्वीरें हमें भेजेगा।

यह टेलीस्कोप 340 मील दूर रखे फुटबाल को भी स्पष्टता से देख सकता है और उसकी सटीक तस्वीर ले सकता है।