whatsapp मे मोबाईल नंबर कैसे बदले

हम और आप दोनों whatsapp उपयोग करते है। whatsapp हमारी जिंदगी का एक जरूरी हिस्सा हो गया है इसके बिना लगभग हमारा काम चलता ही नहीं है। whatsapp ही पहला messenger था जिसने chat apps को लोकप्रियता दिलवाई थी। लेकिन कई बार ऐसा होता है की हमने जिस नंबर से whatsapp बनाया होता है वो नंबर खो जाता है या किसी अन्य कारण से हमे नए नंबर से whatsapp बनाना पड़ता है लेकिन नए नंबर से whatsapp बनाने पर हमारे chats हट जाते है जिससे हमे बहुत परेशानी होती है इसलिए आज हम आपको बताएंगे की whatsapp मे मोबाईल नंबर कैसे बदले वो भी बिना चैट को डिलीट करे।

whatsapp मे मोबाईल नंबर कैसे बदले [स्टेप-बाइ-स्टेप]

[Step-1] सबसे पहले आप अपने whatsapp को खोले और आपके स्क्रीन के दाहिने तरफ सबसे ऊपर 3 डॉट को क्लिक करे आपको एक menu दिखेगा उसमे Settings को क्लिक करे आप whatsapp सेटिंग मे चले जाएंगे।

how change number in whatsapp hindi

[Step-2] Settings मे जाने के बाद आप Account वाले ऑप्शन को क्लिक करके Account मे चले जाएंगे।

[Step-3] यहा आपको Change Number को क्लिक करके उसमे चले जाना है।

[Step-4] अब आपको whatsapp बताएगा की Number Change करने से क्या होगा आपको उसपे ध्यान नहीं देना है बस आपको Next पर क्लिक करके आगे बाद जाना है।

[Step-5] यहा आपको सबसे पहले वो नंबर डालना है जिससे फिलहाल आपका whatsapp बना हुआ है उसके नीचे आपको अपना नया नंबर डालना होगा जिससे आप व्हाट्सप्प बनाना चाहते है उसके बाद आपको Next कर देना है।

[Step-6] अब whatsapp आपको पूछेगा की क्या आपको अपने दोस्तों को बताना है की आप अपना नंबर change कर रहे है अगर आपको बताना है तो Notify Contacts को चालू करदे और आपको किन किन को बताना है वो चुन ले और अगर आपको किसी को भी नहीं बताना है तो आप Notify Contacts को बंद ही छोड़ दे और Next पर क्लिक करके आगे बड़ जाए।

[Step-7] इस स्क्रीन मे आपको Verify करने को बोल जाएगा अगर आप ऑटोमैटिक Verify करवाना चाहते है तो Continue को क्लिक करदे नहीं तो आप manually Verify भी कर सकते है बस आप उसके नीचे के ऑप्शन Verify with Sms को क्लिक करे otp डालेंगे तो आपका नंबर चेंज हो जाएगा। बस आपको इतना ही करना है।

मुझे आशा है की आपको ये समझ या गया होगा की whatsapp मे मोबाईल नंबर कैसे बदले अगर आपको कुछ समझने मे दिक्कत आई हो तो कमेन्ट जरूर करे और ऐसे ही पोस्ट पड़ने के लिए हमे फॉलो करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *